top of page
homepage_edited.jpg
homepage_edited.jpg

RAJASTHAN ASANGATHIT MAZDOOR UNION

इज्ज़त हो हर काम की ,
मजदूरी हो शान की |

भारतीय संविधान में निहित न्याय, समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व के सपनों को वास्तविकता में बदलने के लिए प्रयासरत राजस्थान के असंगठित मजदूरों का एक संघ 

राजस्थान असंगठित मजदूर यूनियन

26 अक्टूबर 2017 को अजमेर जिला की जवाजा पंचायत समिति की पाल पर एक सभा रखी गई थी जिसमें अजमेर,पाली,राजसमन्द, और भीलवाडा जिले के मजदूरों ने मिलकर सभी तरह के काम करने वाले मजदूरों द्वारा सबकी सहमती से राजस्थान असंगठित मजदूर यूनियन बनाने का फैसला लिया था | इस आम सभा में यह भी तय किया था कि यह यूनियन सभी तरह के मजदूरों से जुड़े सभी मुददों पर काम करेगी और उनके हक़ अधिकार दिलाने के साथ साथ वाजिब मजदूरी दिलाये जाने का काम करेगी, किसी भी तरह की मजदूरी करने वाले लोग इसके सदस्य बन सकेगें | अजमेर जिले की करला गाव से 22 जून 2018 को नरेगा में पूरी मजदूरी का आन्दोलन आज राज्य के पांच जिलों की 40 से अधिक ग्राम पंचायतों में फैला गया है | जो मजदूर यूनियन से जुड़े है - उन्होने नरेगा में 100 दिन के काम की गारेन्टी, काम के पूरे दाम की गारेन्टी, आवेदन की रसीद लेने की गारेन्टी  को लड़ कर लिया है | यूनियन से जुड़े मजदूर पूरी मजदूरी भी ले रहे है और काम पूरा होने पर समय से पहले घर भी जा रहे है |
यूनियन का 200 रु सदस्यता शुल्क 1 वर्ष के लिए रखा गया है | जिसमे यूनियन की गतिविधियां चलती है |

हमारे आन्दोलन

poora kaam.jpg
2nd occtober.jpg
acountability_edited.jpg

नरेगा में पूरा काम पूरा दाम

हमारे पंचायत में हम सरकार

​​जवाबदेही आन्दोलन 

Kartik RAMU / MKSS

Kartik RAMU / MKSS

धोरा वाला देश जागरे

पूर्वी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी उनकी आत्मा को शांति मिले मनरेगा साइडों पर मौन व्रत रखा

आप सभी को संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

लाल सिंह सोहनगढ़ से, में एक छोटा किसान हु। इस बार बारिश बहुत हुई है

आज जवाजा क्षेत्र में खुशी की लहर जवाजा तालाब की चादर चली

पूरा काम, पूरा दाम, नाड़ी निर्माण कार्य हुमडाया, बडकोचरा, लेबर भांडेता

तोता कहता है बैठ जाओ यह वाला गेम किसने खेला है। बच्चों के साथ ये गेम खेलने में बहुत मजा आता है।

कौन सा पौधा है कमेंट कर के बताएं।

bottom of page